वंचित ग्रामीण इलाकों में पहुंचेगी कैंसर जांच की सुविधा, टाटा स्टील फाउंडेशन और जेसीएस की मोबाइल बस सेवा शुरू
कलिंगानगर से पूर्वी सिंहभूम तक चलेगा मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग अभियान, शुरुआती जांच पर जोर

जमशेदपुर : कैंसर सोसाइटी (जेसीएस) और टाटा स्टील फाउंडेशन ने वंचित ग्रामीण समुदायों के लिए मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग पहल की शुरुआत की है। इस पहल का उद्देश्य कलिंगानगर, मेरामंडली और पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण क्षेत्रों में शुरुआती कैंसर जांच और समय पर उपचार तक पहुंच सुनिश्चित करना है। इसके तहत मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (एमटीएमएच) के माध्यम से मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह परियोजना दिसंबर 2025 से मार्च 2028 तक संचालित की जाएगी जिसमें मुख, स्तन और सर्वाइकल कैंसर की जांच पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। हर महीने मोबाइल शिविरों के जरिए कैंसर स्क्रीनिंग, जागरूकता और प्राथमिक रोकथाम से जुड़े सत्र आयोजित होंगे। टाटा स्टील फाउंडेशन के निदेशक डी. बी. सुंदरा रामम ने कहा कि यह पहल दूर-दराज़ के लोगों तक विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की दिशा में अहम कदम है। वहीं फाउंडेशन के सीईओ सौरव रॉय ने इसे समुदाय-केंद्रित और जिम्मेदार मॉडल की मिसाल बताया।