ताज़ा-ख़बर

सीएएफ जवान ने चाचा ससुर एवं साली को अपने सर्विस रायफल से उतरा मौत के घाट, आरोपित गिरफ्तार

रिपोर्ट: VBN News Desk3 दिन पहलेदेश

आरोपित ने चाचा ससुर पर भी ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे भी मौत के घाट उतार दिया।

सीएएफ जवान ने चाचा ससुर एवं साली को अपने सर्विस रायफल से उतरा मौत के घाट, आरोपित गिरफ्तार

कोरबा, । कोरबा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज बुधवार काे आयोजित होने वाले मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक से ठीक पहले गोलीकांड की घटना से कोयलांचल सिहर उठा है। यहाँ 13वीं बटालियन मड़वारानी के सीएएफ जवान ने घरेलू विवाद में चाचा ससुर एवं साली को अपने सर्विस रायफल से गोलीमार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बटालियन के सीएएफ जवान के कब्जे से इंसास रायफल को जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

हत्या की यह वारदात हरदीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम महुआडीह की है। बताया जा रहा है कि ग्राम रलिया मेें रहने वाला तेसराम बिंझवार छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में पदस्थ है। उसकी पोस्टिंग 13वीं बटालियन मड़वारानी में है। जहां उसकी पायलटिंग ड्यूटी लगी है। आज सुबह के वक्त वह अपने ससुराल ग्राम महुआडीह पहुंचा। यहां उसने अपने सर्विस रायफल इंसास से सबसे पहले घर के बाहर मिली चाचा ससुर की बेटी मदालसा 17 वर्ष पर तीन राउंड फायर किया। इस घटना में 17 वर्षीय मदालसा की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है गोली चलने की आवाज सुनने के बाद परिवार के लोग घरों में जाकर कमरें में छिप गये। इसी दौरान आरोपी का उसके चाचा ससुर राजेश बिंझवार 35 वर्ष से सामना हो गया।

आरोपित ने चाचा ससुर पर भी ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे भी मौत के घाट उतार दिया। हत्या की यह वारदात उस वक्त घटित हुई है, जब मुख्यमंत्री अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ कोरबा जिले के प्रवास पर है। मुख्यमंत्री साय आज कोरबा के कलेक्टर कार्यालय में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने पहुंचे हुए हैं। पुलिस अधिकारी मुख्यमंत्री डयूटी में लगे हुए थे। इसी दौरान आरोपित ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए ।

कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सीएएफ जवान को गिरफ्तार किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। सूत्रों के अनुसार पारिवारिक विवाद का मामला सामने आ रहा है।

दामाद द्वारा हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

कोरबा जिले के हरदी बाजार में ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है, जिसकी वजह दामाद द्वारा अपनी चचेरी साली और चचेरे ससुर की हत्या करना है। पुलिस ने आरोपित सीएएफ जवान को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन ग्रामीण मृतकों के परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।

प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया है, लेकिन अभी तक चक्काजाम समाप्त नहीं हुआ है।

इन्हें भी पढ़ें.