ताज़ा-ख़बर

सीएसपी लूटने की योजना बनाते चार लुटेरे गिरफ्तार, हथियार बरामद

रिपोर्ट: VBN News Desk7 दिन पहलेझारखण्ड

गिरफ्तार लुटेरे वर्ष 2024 में छतरपुर के सरइडीह मोड़ स्थित सीएसपी बैंक में लूटपाट की थी।

सीएसपी लूटने की योजना बनाते चार लुटेरे गिरफ्तार, हथियार बरामद

पलामू, । पलामू की छतरपुर पुलिस ने सीएसपी बैंक लूटने की योजना बनाते चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके पकड़े जाने से दो ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) बैंक लूटकांड का खुलासा हुआ है। उनके पास से देशी कट्टा, रिवालवर, दो गोली, लूटा हुआ लैपटॉप, मोबाइल, एक स्कूटी और चार वॉकी-टॉकी बरामद किया गया है। चार लुटेरों में से एक के खिलाफ शहर थाना मेदिनीनगर, छतरपुर और रांची के खलारी थाना में आपराधिक मामला दर्ज है।

जिले की एसपी रीष्मा रमेशन ने बुधवार काे पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ अपराधकर्मी छतरपुर हाईस्कूल के पीछे जमा हुए हैं और लूट-डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना पर छतरपुर के एसडीपीओ अवध यादव के नेतृत्व में टीम बनाकर छापामारी की गयी और मौके से चार लुटेरों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार लुटेरे वर्ष 2024 में छतरपुर के सरइडीह मोड़ स्थित सीएसपी बैंक में लूटपाट की थी। वहां से लूटे गए लैपटॉप बरामद हुआ है। इसी वर्ष अगस्त माह में छतरपुर के सड़मा सीएसपी बैंक से लूटे गए मोबाइल फोन भी उनके पास से बरामद हुए हैं। लूट में इस्तेमाल स्कूटी और देशी कट्टा भी मिला है। बाद में उनकी निशानदेही पर एक रिवालवर, दो जिन्दा गोली एवं अन्य सामान बरामद किए गए।

गिरफ्तार लुटेरों में छतरपुर के भिखही के रंजन उरांव उर्फ मुन्ना (19) और मंजीत कुमार (22) , अरर के बिकेश कुमार उर्फ विकास कुमार (19) एवं छतरपुर के छोटू कुमार उर्फ सागर राज (22) शामिल हैं। छोटू के खिलाफ शहर थाना में एक, छतरपुर में दो और रांची के खलारी में एक मामला दर्ज है।

इन्हें भी पढ़ें.