ताज़ा-ख़बर

मंत्री अन्नपूर्णा देवी एवं विधायक बाबूलाल मरांडी के गरिमामयी में महुवरी गांव में छोटनर पुल का उद्घाटन

रिपोर्ट: VBN News Desk7 घंटे पहलेझारखण्ड

पुल गावां क्षेत्र महूवरी होते हुए सतगावॉ एवं कोडरमा क्षेत्र को भी जोड़ती है

मंत्री अन्नपूर्णा देवी एवं विधायक बाबूलाल मरांडी के गरिमामयी में महुवरी गांव में छोटनर पुल का उद्घाटन

Amit Sahay गिरिडीह : गावां प्रखंड अंतर्गत पसनौर पंचायत के ग्राम महुवरी गांव में नवनिर्मित पुल का उद्घाटन केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अनपूर्णा देवी एवं झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी के गरिमामयी में महुवरी गांव से बरियाडीह कोडरमा के बीच छोटनर पुल का उद्घाटन फीता काटकर एवं नारियल फोड़ कर किया गया। जिसमें यह पुल की लंबाई क्रमशः 253 मीटर है, तथा यह 11 करोड़ की लागत से लगभग दो वर्षों में बनकर तैयार हुआ।

यह पुल गांवॉ क्षेत्र महूवरी होते हुए सतगावॉ एवं कोडरमा क्षेत्र को भी जोड़ता है। जिससे यहां के ग्रामीणों को काफी सहूलियत हुई, इस पावन मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कोडरमा गावां एवं सतगावॉ सहित प्रखंड एवं मंडल स्तर के सभी जनप्रतिनिधि और ग्रामीण सहित अन्य समर्थक लोग उपस्थित थें, जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीणों का जैन सैलाब उमड़ पड़ा।इस मौके पर सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मंच का संचालन मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद एवं मुन्ना सिंह ने किया। सभा को संबोधित करते हुए बारी बारी सभी ने झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा।

इस मौके पर भाजपा के गावां सतगावां एवं कोडरमा जिला के जिला अध्यक्ष, गावां सांसद प्रतिनिधि नवीन यादव, गावां विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, श्री राम यादव, मण्डल अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद, आनंदी यादव, पहलाद सिंह, विकास जॉनी पांडेय, ललित पांडेय,विकास राणा, बनारस सिंह, संदीप यादव, समेत कार्यसमिति सदस्यगण तथा भाजपा के वरिष्ठ एवं समस्त कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़ें.