ताज़ा-ख़बर

बजट से स्वर्णकार भाइयों को बिजनेस को बढ़ाने का एक सुंदर मौका मिला : प्रो. सोना महल

रिपोर्ट: Ashwini kumar Ghai39 दिन पहलेझारखण्ड

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा 12 लाख रुपए तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगी

बजट से स्वर्णकार भाइयों को  बिजनेस को बढ़ाने का एक सुंदर मौका मिला : प्रो. सोना महल

मेदिनीनगर पलामू : पलामू जिला ही नहीं बल्कि पलामू प्रमंडल का सबसे चर्चित विश्वसनीय और प्रतिष्ठित स्वर्ण आभूषण का पलामू जिला मुख्यालय डाल्टनगंज में स्थापित प्रतिष्ठान सोना महल के प्रोपराइटर ने आम बजट को काफी सराहा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो कहा उसे पूरा कर दिखाया। बजट पेश किए जाने के पूर्व ही उन्होंने संसद में इशारों - इशारों में ही कहा था की मां लक्ष्मी की कृपा देश के मिडिल क्लास जरूर होगी। और ऐसा हुआ भी।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा 12 लाख रुपए तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगी। जिसमें सारे स्वर्णकार भाइयों को अपने बिजनेस को बढ़ाने का एक सुंदर मौका मिला है जिसमें सारे भाइयों को खुलकर काम करके बिजनेस को बढ़ाना चाहिए जीएसटी नंबर और MSME रजिस्ट्रेशन करना चाहिए जिससे लोन लेने में बहुत फायदा होगा।

देश के इस बजट से आम लोगों की क्रश शक्ति बढ़ेगी और इससे देश में विकास की गति और तेज होगी और भारत आने वाले दिनों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहले पायदान पर खड़ा होगा इस बेहतरीन और आम जनता के हित में लाए बजट के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री सीतारमण समेत सभी मंत्रियों को सोना महल के प्रोपराइटर संतोष लाल सराफ ,धनंजय लाल सराफ ने सभी सोनकर भाइयों की तरफ से आभार व्यक्त किया है।

इन्हें भी पढ़ें.