ताज़ा-ख़बर

बोकारो में चली गोली पूरा मामला सीसीटीवी में हुआ कैद

रिपोर्ट: VBN News Desk5 दिन पहलेझारखण्ड

अपराधियों ने घायल फल व्यवसाई को अस्पताल में भर्ती भी कराया और फिर भाग गया।

बोकारो में चली गोली पूरा मामला सीसीटीवी में हुआ कैद

Report By Amar

बोकारो में चली गोली पूरा मामला सीसीटीवी में हुआ कैद। अपराधियों ने बोकारो के एक फल व्यवसाई को सीने में मारी गोली। गोली सीना चीरते हुए बाहर निकल गई। घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती। घायल की स्थिति ठीक बताई जा रही है। लड़की के विवाद में चली गोली। गोली चलानेवाले ने ही घायल को पहुंचाया अस्पताल फिर हुआ फरार। गोली चलेवाले के एक दोस्त को भी लगी है गोली। गोली चलानेवाले चार लोग कार से आया था। पुलिस जांच में जुटी।

बोकारो में एक फल व्यवसाई को अपराधियों ने उस समय गोली मार दी जब वो अपने सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के लक्ष्मी मार्केट स्थित फल गोदाम से अपना फल लगानेवाला ठेला निकाल रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने गोली चला दी जिससे गोली दांए सीना की चीरते हुए आर पार हो गई और वो बुरी तरह से घायल हो गया। घायल फल व्यवसाई का इलाज चास स्थित केएम मेमोरियल में किया जा रहा है। पत्नी सुमिरन कुमारी ने कहा की वो फल व्यवसाई है और सेक्टर 4 सिटी सेंटर के सब्जी मार्केट में फल का ठेला लगाकर व्यवसाई का काम करता है। पत्नी ने कहा की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी फिर गोली किसने चलाया पता नही। वही फल व्यवसाई के दोस्त ने बताया की एक दूसरा लड़का एक लड़की को भागकर लाया है जो इसके मोबाइल से कभी बात किया था। उसी मोबाइल नंबर को ट्रेस करते हुए अपराधी फल व्यवसाई विवेक साव के पास पहुंचा और जब वो लक्ष्मी मार्केट में अपना ठेका निकाल रहा था तो नाम पूछा जिसके बाद थप्पड़ मारते हुए गोली चला दिया। इस गोलीबारी में जहां फल व्यवसाई विवेक कुमार घायल हो गया और अचेत होकर गिर गया वही गोली चलानेवाले के दोस्त के हाथ में भी गोली लगी है। अपराधियों ने घायल फल व्यवसाई को अस्पताल में भर्ती भी कराया और फिर भाग गया। मौके पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन दलबल के साथ पहुंचे और घायल फल व्यवसाय से जानकारी लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत ही जल्द अपराधी सलाखों के पीछे होगा जिसने गोली चलाई है उसको ट्रेस किया जा रहा है। वहीं पुलिस पूरे मामले को लेकर के सीसीटीवी कैमरे को खन्हाल रही है और जिस लड़की के चलते विवाद हुआ उसे भी पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

इन्हें भी पढ़ें.