ताज़ा-ख़बर

मोहर्रम को लेकर गम्हरिया थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न, बीडीओ की अनुपस्थिति बनी चर्चा का विषय

रिपोर्ट: MANISH 6 घंटे पहलेझारखण्ड

समिति के सदस्यों ने बीडीओ की इस गैरहाजिरी को प्रशासनिक गंभीरता की कमी से जोड़ते हुए सवाल उठाए।

मोहर्रम को लेकर गम्हरिया थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न, बीडीओ की अनुपस्थिति बनी चर्चा का विषय

गम्हरिया : थाना परिसर में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचल अधिकारी कुमार अरविंद बेदिया ने की। इस दौरान गम्हरिया थाना प्रभारी कुणाल कुमार और एसआई सुनील सिंह मंच पर उपस्थित रहे। बैठक में क्षेत्र की सामाजिक समरसता और कानून-व्यवस्था को लेकर व्यापक चर्चा हुई। हालांकि प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अभय द्विवेदी की अनुपस्थिति शांति समिति के सदस्यों के बीच चर्चा का विषय बनी रही। समिति के सदस्यों ने बीडीओ की इस गैरहाजिरी को प्रशासनिक गंभीरता की कमी से जोड़ते हुए सवाल उठाए। बैठक में विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और पंचायत प्रतिनिधियों की भागीदारी रही। इसमें आजसू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राजेश महतो, एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिनेश हांसदा, जगन्नाथपुर के पंचायत समिति सदस्य अमरेश कुमार ईश्वर, वार्ड सदस्य कमल देव राय, अनिल कुमार झा, ईंटागढ़ पंचायत से लखीचरण महतो, सीएचसी से सौरभ पाराशर, पूर्व सैनिक शरदेन्दु शेखर, राजद के वरिष्ठ नेता डी.एन. सिंह, राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर मालाकार समेत अन्य लोग मौजूद रहे। बैठक में सभी समुदायों से सौहार्द बनाए रखने, प्रशासन को सहयोग देने एवं मोहर्रम के जुलूस में तय दिशा-निर्देशों के अनुसार भाग लेने की अपील की गई। अधिकारीगण ने बताया कि पर्व के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे और किसी भी अफवाह या गड़बड़ी की स्थिति में तत्काल प्रशासन को सूचना देने की बात कही गई।

इन्हें भी पढ़ें.