ताज़ा-ख़बर

बिरसा मुंडा स्टेडियम की बदहाली देख उपायुक्त हुए नाराज़, सुधार कार्य का दिया निर्देश

रिपोर्ट: MANISH 4 घंटे पहलेझारखण्ड

प्रतियोगिता जैसे महत्वपूर्ण आयोजन के बीच पूरा मैदान कीचड़ और पानी से भरा हुआ था जिससे खिलाड़ियों को भारी असुविधा हो रही थी।

बिरसा मुंडा स्टेडियम की बदहाली देख उपायुक्त हुए नाराज़, सुधार कार्य का दिया निर्देश

सरायकेला-खरसावां : जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने बिरसा मुंडा स्टेडियम की स्थिति का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त स्टेडियम की हालत देखकर हैरान रह गए। प्रतियोगिता जैसे महत्वपूर्ण आयोजन के बीच पूरा मैदान कीचड़ और पानी से भरा हुआ था जिससे खिलाड़ियों को भारी असुविधा हो रही थी। उपायुक्त ने तत्काल नगर पंचायत सरायकेला के कार्यपालक पदाधिकारी शशि शेखर एवं संवेदक को स्टेडियम की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों के मनोबल और प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए होती हैं लेकिन जब सुविधाएं नहीं होंगी तो उनका उत्साह भी प्रभावित होगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जो भी समस्याएं हैं उन्हें तत्काल सुलझाया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति उत्पन्न न हो। उपायुक्त ने मैदान के जल निकासी, सतह समतलीकरण और आवश्यक सुविधाओं के समुचित प्रबंधन पर बल दिया है।

इन्हें भी पढ़ें.