ताज़ा-ख़बर

वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, प्रथम मेयर अरुणा शंकर व चैंबर अध्यक्ष आनंद शंकर का प्रयास लाया रंग

रिपोर्ट: Shailendra Tiwary8 दिन पहलेझारखण्ड

पलामू डीडीसी जावेद हुसैन को मिला नगर निगम के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार

वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, प्रथम मेयर अरुणा शंकर व चैंबर अध्यक्ष आनंद शंकर का प्रयास लाया रंग

निगम कर्मियों के 3 महीने का बकाया वेतन का हो जाएगा भुगतान

मेदिनीनगर (पलामू) : मेदिनीनगर नगर निगम के कर्मियों के 3 महीने के वेतन भुगतान नहीं होने से स्थिति चरमरा गई थी। सभी कर्मी आंदोलनरत थे। इस बीच प्रथम महापौर अरुणा शंकर व चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर ने झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर से बात कर निगम कर्मियों के बकाया वेतन भुगतान करने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया। इस मामले को वित्त मंत्री किशोर ने गंभीरता से लिया।

मंत्री राधा कृष्ण किशोर प्रथम मेयर अरुणा शंकर के साथ स्वयं निगम कार्यालय परिसर में पहुंचे व निगम कर्मियों से बात की। फिर राज्य के आला अधिकारियों से फोन पर बात कर निगम कर्मियों के बकाया वेतन भुगतान करने के लिए किसी भी पदाधिकारी को वित्तीय अधिकार सौंपने का निर्देश दिया।

वित्त मंत्री के निर्देश के बाद मंगलवार को सरकार ने वर्तमान पलामू के उपविकास आयुक्त जावेद हुसैन को डीडीसी के अलावा निगम के नगर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। प्रथम मेयर अरुण शंकर चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर के प्रयास से वित्त मंत्री किशोर ने निगम का वित्तीय प्रभार वर्तमान डीडीसी को दिलाया तो निगम कर्मियों में खुशी छा गई। अब उन्हें वेतन मिलेगा व आने वाले त्योहार का उत्सव परिवार के साथ खुशी से मना पाएंगे । सभी निगम कर्मियों ने वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, प्रथम महापौर अरुणा शंकर व चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर की प्रशंसा की। कहा है कि इन लोगों के कारण अब उनका बकाया वेतन का भुगतान हो जाएगा।

बताते चलें कि पहले मेदिनीनगर नगर निगम के नगर आयुक्त जावेद हुसैन हुआ करते थे। लेकिन इनका प्रमोशन पलामू के उप विकास आयुक्त के पद पर राज्य सरकार ने पिछले 4 महीना पहले कर दिया था। इसके बाद से मंगलवार तक नगर निगम आयुक्त का पद रिक्त था। इस कारण निगम कर्मियों का पिछले 3 महीना का वेतन बकाया था। वेतन बकाया होने के कारण निगम कर्मियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई थी। अपने वेतन भुगतान के लिए निगम कर्मियों ने बीते दिन आंदोलन की शुरूआत की थी।

इन्हें भी पढ़ें.