ताज़ा-ख़बर

कांटाटोली चौक के पास दूकान में लगी आग

रिपोर्ट: VBN News Desk12 घंटे पहलेझारखण्ड

आग से दुकान को कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है।

कांटाटोली चौक के पास दूकान में लगी आग

रांची : कांटाटोली चौक के पास एक दुकान में आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोगों को खतरा महसूस होने लगा। दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आग से दुकान को कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है।

इन्हें भी पढ़ें.