झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ पाकुड़ के अध्यक्ष बने जॉन सुभाष मुर्मू व सचिव विजय कुमार
माध्यमिक शिक्षक संघ के चतुर्थ अनुमंडलीय निर्वाचन रविवार को कौसर कबीर की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से संपन्न हुई।

पाकुड़। रानी ज्योतिर्मयी बालिका उच्च विद्यालय के प्रशाल में झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के चतुर्थ अनुमंडलीय निर्वाचन रविवार को कौसर कबीर की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से संपन्न हुई। जिसमें अध्यक्ष जॉन सुभाष मुर्मू तथा विजय कुमार राय को सचिव बनाया गया । साथ ही मिरुनी मुर्मू एवं विनय कुमार हेंब्रम उपाध्यक्ष ,संयुक्त सचिव दिलीप कुमार शर्मा ,टेरेसा सोरेन कोषाध्यक्ष नीलू नलिन टुडू,जिला सदस्य कार्यकरिणी A,R रिजवी, रंजिता मरांडी अंतरविद्यालय परीक्षा समिति के सदस्य मो अली अहमद तथा आदित्य राय बने। बताते चले कि जिला चतुर्थ जिला माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव 9 मार्च को होना है जिसमें जिला अध्यक्ष तथा जिला सचिव जिला संयुक्त सचिव उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष इत्यादि का चुनाव होना है । जिसमें जिले के सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारीगण भाग लेंगे और चुनाव करेंगे तथा आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रमंडलीय सचिव संथाल परगना विनय कुमार भगत ,जिला सचिव नमिता त्रिवेदी ,संयुक्त सचिव विजय कुमार भंडारी , आनंद मोहन साहा, दिलीप घोष ,एंड्रियास हेंब्रम , सच्चिदा मरांडी ,अमित कुमार, जेम्स सोरेन, दीपा पंडित , कयूम अंसारी आलमगीर आलम ,शैलेश भगत रूपरेखा मुर्मू ,अंजना टोप्पो ,राजेंद्र मुर्मू एवं सभी गणमान्य शिक्षक गण उपस्थित थे ।