तेज रफ्तार का कहर, आदित्यपुर-खरकई पुल पर चार गाड़ियां आपस में भिड़ीं, बाल-बाल बचे लोग
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर ट्रैफिक सुचारू कराया।

आदित्यपुर : बुधवार सुबह शहर में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। आदित्यपुर से बिष्टुपुर की ओर जा रही चार गाड़ियां खरकई पुल के पास आपस में भिड़ गईं। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि सभी वाहन आगे और पीछे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सफेद रंग की एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सामने चल रही गाड़ी को टक्कर मार दी। उसके ठीक पीछे आ रही तीन अन्य गाड़ियां भी एक-एक कर उससे टकरा गईं। हादसे के बाद पुल के पास भारी जाम लग गया और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर ट्रैफिक सुचारू कराया। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। इस हादसे ने एक बार फिर शहर में बढ़ती तेज रफ्तार गाड़ियों और लापरवाह ड्राइविंग को लेकर चिंता बढ़ा दी है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित और नियंत्रित गति में वाहन चलाने की अपील की है।