द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा किया पार
सुदीप्तो सेन की निर्देशित मूवी 'द केरल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर डे वन से ताबड़तोड़ बिजनेस कर रही है
मुंबई : सुदीप्तो सेन की निर्देशित मूवी 'द केरल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर डे वन से ताबड़तोड़ बिजनेस कर रही है। फिल्म को लेकर हर ओर विरोध की आग देखने को मिली, वहीं, कुछ राज्यों में फिल्म को बैन कर दिया गया था। बावजूद इसके धर्मांतरण को दिखाती इस फिल्म ने सभी बाधाओं को पार करते हुए अच्छा कलेक्शन किया है। अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धी इडनानी को मेन कास्ट में लेते हुए बनी 'द केरल स्टोरी' टिकट विंडो पर भारी संख्या में ऑडियंस की भीड़ इकट्ठा करने में कामयाब रही है। दुनियाभर में फिल्म ने 218 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। यह तब है, जब फिल्म 12 मई को अमेरिका के 38 देशों में रिलीज हुई।
इन्हें भी पढ़ें.