ताज़ा-ख़बर

सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी विद्यालयों के समय सारणी में बदलाव

रिपोर्ट: VBN News Desk4 घंटे पहलेझारखण्ड

आदेश दिनांक 26.04.2025 के प्रभाव से होगा लागू

सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी विद्यालयों के समय सारणी में बदलाव

राज्य में बढ़ते गर्मी के प्रभाव को देखते हुए झारखंड सरकार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के द्वारा आदेश जारी

गर्मी के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए समय सारणी में बदलाव

वर्ग KG से वर्ग 08 की कक्षाएं सुबह 7ः00 बजे से पूर्वाह्न11ः30 बजे तक होंगी संचालित

वर्ग-09 से वर्ग-12 तक की कक्षाएँ सुबह 07ः00 बजे से 12ः00 मध्याह्न तक होंगी संचालित

आदेश दिनांक 26.04.2025 के प्रभाव से होगा लागू

गर्मी के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा स्कूलों के समय सारणी में बदलाव का आदेश दिया गया है। राज्य सरकार के निदेश के आलोक में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जिले में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी विद्यालयों में वर्ग KG से कक्षा आठ की कक्षाएं सुबह 7ः00 बजे से 11ः30 बजे तक एवं वर्ग 09 से वर्ग 12 तक की कक्षाएँ सुबह 07ः00 बजे से 12ः00 मध्याह्न तक संचालित करने का निदेश दिया गया है।

निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालय के दिशा निर्देश के अनुरूप आरटीई अधिनियम एवं प्रबंधन के प्रावधानों के तहत संचालित होंगे।

यह आदेश आदेश दिनांक 26.04.2025 के प्रभाव से लागू रहेगा।

इन्हें भी पढ़ें.