ताज़ा-ख़बर

बकाया वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन का शीघ्र भुगतान हो: रंजीत सिंह

रिपोर्ट: VBN News Desk25 दिन पहलेझारखण्ड

मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि खाना पकाने वाले रसोईया का भी वेतन की वृद्धि होनी चाहिए।

बकाया वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन का शीघ्र भुगतान हो: रंजीत सिंह

पाकुड़। राजद के वरीय नेता रंजीत सिंह ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गरीब, दलित, पीड़ित कमजोर वर्ग के मजदूर, अल्पसंख्यक बुजुर्ग लोगों एवं महिलाओं का वृद्धा पेंशन ,दिव्यांग पेंशन विधवा पेंशन की लंबित राशि शीघ्र उनके खाते में भुगतान कराने की मांग की है।

कहा कि लंबे दिनों से लंबित पेंशन की राशि के मामले पर मुख्यमंत्री संज्ञान ले और अभिलंब भुगतान करवाने का काम करेंगे। श्री सिंह ने कहा कि विद्यालय में जो रसोईया है उन्हें 2000 राशि दी जाती है तथा मैया समान योजना में 2500 दी जाती है। रसोईया मेहनत करती है, भोजन पकाती है और विद्यालयों में समय देती है। इतनी मेहनत के बावजूद 2000 उन्हें दी जाती है और बिना मेहनत का ₹2500 मैया सम्मान योजना में दी जाती है। मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि खाना पकाने वाले रसोईया का भी वेतन की वृद्धि होनी चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें.