कर्नाटक में कांग्रेस को मिला बजरंगबली का आशीर्वादः पूर्णिमा
जहां पर देश में राजनीतिक मुद्दा विकास, महँगाई और बेरोज़गारी होनी चाहिये मगर यह बीजेपी पार्टी पूरे देश में राजनीति को धार्मिक आधार पर करके चुनाव जीतना चाहती है और BJP की इस झूठी और जुमलेबाजी वाली राजनीति को देश की जनता समझने लगी है ।
Medininagar:कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम आने पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव सह ज़ोनल प्रवक्ता पूर्णिमा पांडे ने प्रतिक्रिया देते हुये बताया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत जनता की जीत और बजरंगबली का आशीर्वाद मिला है । बहुत शर्म की बात है कि बीजेपी ऐसी पार्टी है जो चुनाव जीतने के लिये धर्म और भगवान का सहारा लेती हैं मगर कर्नाटक की जनता ने 40% कमीशनखोरी की सरकार को करारा जवाब दिया है और यह लोकतंत्र की जीत है एवं झूठी जिमलेबाजी वाली राजनीति की हार है इस कर्नाटक चुनाव में जहां बीजेपी बजरंगबली का सहारे चुनाव जीतना चाहती थी वहीं यह मुद्दा बीजेपी के लिये उल्टा पड़ गया और बुरी तरह हार गई वहाँ पर मोदी जी का ना मुखड़ा चला ना दुखड़ा चला । अब धीमे धीमे करके देश की जनता इस झूठी सरकार को समझने लगी है और 2024 के लोकसभा में भी पूरे देश की जनता इन्हें करारा जवाब देगी । जहां पर देश में राजनीतिक मुद्दा विकास, महँगाई और बेरोज़गारी होनी चाहिये मगर यह बीजेपी पार्टी पूरे देश में राजनीति को धार्मिक आधार पर करके चुनाव जीतना चाहती है और BJP की इस झूठी और जुमलेबाजी वाली राजनीति को देश की जनता समझने लगी है । भगवान को राजनीति में लाकर और धार्मिक आधार पर वोटों का ध्रुवीकरण करने वाली राजनीति बहुत दिनों तक नहीं चलने वाली है आज नहीं तो कल धीरे धीरे करके पूरे देश की जनता इस बात को समझ जाएगी और यही संदेश कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम से मिलता है ।