ताज़ा-ख़बर

तीन माह की बच्चे की चोरी , पुलिस जुटी जांच में

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार21 घंटे पहलेझारखण्ड

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।

तीन माह की बच्चे की चोरी , पुलिस जुटी जांच में

हिरणपुर:- बीते बुधवार दोपहर को वाहन से यात्रा करने के दौरान बड़तल्ला निवासी अताउल्ला रहमान की पत्नी तंजीला बीबी के गोद मे रहे तीन माह की बच्चे की चोरी हो गई। इसको लेकर पीड़िता ने हिरणपुर थाना में आकर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह से गुहार लगाया है। पीड़िता ने बताई की बुधवार को अपने बच्चे को गोद मे लेकर पिता के साथ दवा खरीदने घर से हिरणपुर बाजार आई थी। दवा खरीदकर बच्चे को लेकर मोहनपुर स्थित रिश्तेदार के घर मे जाने के लिए टेम्पो में बैठी। वाहन में मेरे निकट एक महिला भी बैठी थी , जिसने मेरे माथे पर हाथ फेरा । इसके बाद मेरे गोद से बच्चे को ले लिया। जब मैं मोहनपुर मोड़ में उतरने चाही तो हाथ पकड़कर उतरने नही दिया। वहां से मुझे पाकुड़ ले गई। पाकुड़ के नए डीसी मोड़ से पुनः एक ऑटो में बैठाकर हिरणपुर आकर थाना के सामने दिन के ढाई बजे मुझे अकेले उतारकर महिला बच्चे को लेकर चली गई। हिरणपुर से पाकुड़ व वापसी के दौरान मेरी मानसिक संतुलन ठीक नही रहा। पुलिस इस घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर पीड़ित महिला को अकेले ही थाना में प्रवेश करते पाया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी ने बताया कि घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। वही इस घटना की सघन जांच की जा रही है। अभी तक लिखित शिकायत प्राप्त नही हुई है।

इन्हें भी पढ़ें.