ताज़ा-ख़बर

काकड़ा मोड़ पर स्कूटी की टक्कर से साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल

रिपोर्ट: VBN News Desk18 घंटे पहलेझारखण्ड

सड़क दुर्घटना में घायल युवक सरायकेला अस्पताल में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस

काकड़ा मोड़ पर स्कूटी की टक्कर से साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल

सरायकेला : सरायकेला-टाटा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार सुबह करीब 9:00 बजे एक सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा काकड़ा मोड़ के सामने हुआ जब राजनगर प्रखंड अंतर्गत ग्राम बुरूडीह, पंचायत डुमरिया निवासी आशुतोष पति नामक युवक साइकिल से कांड्रा की ओर जा रहा था। उसी दौरान स्कूटी (नंबर जेएच22एच-5101) सवार दो युवक गोपाल बास्के और उसका एक दोस्त, जो राजनगर प्रखंड के रानीगंज गांव के रहने वाले हैं किसी कार्य से रांची की ओर जा रहे थे। तेज गति से जा रही स्कूटी ने काकड़ा मोड़ के सामने पीछे से साइकिल सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आशुतोष पति सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई और घायल को सरायकेला सदर अस्पताल भेजा गया जहां उसका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। स्कूटी सवार युवकों की पहचान हो चुकी है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस दुर्घटना के सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है।

इन्हें भी पढ़ें.