ताज़ा-ख़बर

शादी का झांसा देकर नाबालिक से यौन शोषण करने वाले आरोपी युवक को महिला थाना ने भेजा न्यायिक हिरासत में

रिपोर्ट:  नीरज कुमार16 घंटे पहलेअपराध

शादी करने के बाद उसने काम करने के लिए बाहर प्रदेश चल गया।

शादी का झांसा देकर नाबालिक से यौन शोषण करने वाले आरोपी युवक को महिला थाना ने भेजा न्यायिक हिरासत में

छतरपुर: छतरपुर थाना क्षेत्र के चराई पंचायत अंतर्गत ग्राम रानी पहरी निवासी सनोज कुमार भुइयां उर्फ सनुज कुमार को छतरपुर महिला एवं बाल संरक्षण थाना के द्वारा गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट के तहत न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। इस बाबत महिला थाना प्रभारी मुन्नी कुमारी ने बताया कि एक नाबालिक लड़की के द्वारा लिखित शिकायत प्राप्त हुई की एक सनोज नाम के लड़का पिछले एक साल से पीड़िता के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहा था।

इस बीच आरोपी ने उस नाबालिक लड़की से बिना बताए कोई अन्य दूसरी लड़की के साथ उसने शादी भी कर लिया। शादी करने के बाद उसने काम करने के लिए बाहर प्रदेश चल गया। यह बात जैसे ही उस नाबालिक लड़की को पता चला तो उसने फौरन छतरपुर महिला थाना में आकर अपना लिखित शिकायत दिया। इस पर छतरपुर महिला थाना के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया।

इन्हें भी पढ़ें.