ताज़ा-ख़बर

एनएसएस एनआईटी जमशेदपुर का रक्षाबंधन हमारे वीरों के नाम अभियान सफलतापूर्वक सम्पन्न

रिपोर्ट: MANISH 6 घंटे पहलेझारखण्ड

देशभक्ति से ओतप्रोत छात्राओं ने सैनिकों को भेजीं 120 स्नेहभरी राखियाँ

एनएसएस एनआईटी जमशेदपुर का रक्षाबंधन हमारे वीरों के नाम अभियान सफलतापूर्वक सम्पन्न

आदित्यपुर : एनएसएस एनआईटी जमशेदपुर द्वारा 28 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक रक्षाबंधन हमारे वीरों के नाम अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत छात्राओं ने देश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों के लिए स्नेह, सम्मान और भावना से परिपूर्ण राखियाँ भेजीं। इस पहल का उद्देश्य उन सैनिकों के प्रति आभार और प्रेम प्रकट करना था जो हर पर्व पर अपने परिवार से दूर रहकर देश की सेवा में तत्पर रहते हैं। राखियाँ एकत्र करने हेतु संस्थान परिसर के डीजेएलएचसी मुख्य द्वार और हॉस्टल ए, बी, सी, डी तथा आरएलबी के मेस क्षेत्रों में शाम 7:30 से 8:30 बजे तक संग्रह केंद्र बनाए गए। इस दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों ने पूरी निष्ठा से कार्य किया और एकत्रित की गई राखियों को सावधानीपूर्वक पैक कर सैनिकों तक पहुँचाने की व्यवस्था की गई। इस अभियान का संचालन एनएसएस समन्वयक डॉ. जयेंद्र कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस प्रयास में संस्थान की 45 संकाय सदस्यों की पत्नियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और सैनिकों के लिए राखियाँ भेंट कीं। शेष राखियाँ एनआईटी की छात्राओं द्वारा प्रदान की गईं। कुल 120 राखियाँ डाक द्वारा सैनिकों को भेजी गईं। यह पहल न केवल विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना को प्रबल करने वाली रही बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों को एकजुट कर देशसेवा से जोड़ने वाला प्रेरणास्रोत भी बनी।

इन्हें भी पढ़ें.