सरायकेला-खरसावां जिले में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत करने को लेकर बड़े पैमाने पर चिकित्सकों का तबादला
राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया स्थानांतरण आदेश, कई जिलों में बदले गए चिकित्सकों के कार्यस्थल

सरायकेला : स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में झारखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे राज्य में चिकित्सकों का स्थानांतरण किया गया है। इस कड़ी में सरायकेला-खरसावां जिले में भी कई चिकित्सकों का ट्रांसफर किया गया है। जमशेदपुर में पदस्थापित जिला टीबी पदाधिकारी डॉ. ओ.पी. केसरी को सरायकेला-खरसावां जिले में जिला आरसीएच पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया है। वहीं पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉ. क्रिस्टोफर बेसरा को अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आदित्यपुर में चिकित्सा पदाधिकारी के तौर पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है। पलामू से डॉ. रोहित नाथ कुमार को स्थानांतरित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांडिल में नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इचागढ़ में कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जगन्नाथ हेंब्रम को चाईबासा सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित किया गया है। अनुमंडलीय अस्पताल चांडिल में कार्यरत डॉ. भगान हेंब्रम का तबादला अनुमंडलीय अस्पताल घाटशिला में शिशु रोग विशेषज्ञ के रूप में किया गया है। वहीं कुचाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. मृणाल कुमार को चाईबासा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोंटो में मेडिकल अफसर के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांडिल के चिकित्सक डॉ. राजकुमार को रांची के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फिजिशियन का दायित्व सौंपा गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए इस फैसले को जिले की प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।