ताज़ा-ख़बर

चैनपुर क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक लगातार जारी

रिपोर्ट: शनिरंजन 26 दिन पहलेझारखण्ड

गुरुवार की रात को एक जंगली हाथी ने आकर अचानक घर में हमला कर दिया जिससे घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया

चैनपुर क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक लगातार जारी

चैनपुर मुख्यालय अंतर्गत बरटोली गांव निवासी हिलदा कुजूर , आइजक कुजूर, राजेश तिर्की एवं परदेसी देवी नामक ग्रामीण किसानों के घरों को एक जंगली हाथी ने पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर घर में रखे कई बोरी अनाज को भी चट कर दिया. 25.jpg

घटना गुरुवार रात 12:00 की है, घटना के संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीण किसानों ने बताया गुरुवार की रात को एक जंगली हाथी ने आकर अचानक घर में हमला कर दिया जिससे घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वही घर में रखे अनाज को भी पूरी तरह चट कर गया हम लोग किसी प्रकार घर से बाहर निकल भाग कर अपनी जान बचाई.

इधर घटना की सूचना मिलते ही जिप सदस्य मेरी लकड़ा एवं चैनपुर मुखिया शोभा देवी ने ग्रामीणों से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली,वहीं उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग कर मदद की बात कही।

इन्हें भी पढ़ें.