वाहन अनियंत्रित होकर खदान में गिरा , कोई हताहत नही
रास्ते मे पत्थर खदान निकट वाहन अनियंत्रित हो गई व खदान के पानी मे जा गिरा।

हिरणपुर : मंगलवार को वीरग्राम के निकट एक कार अनियंत्रित होकर खदान के पानी मे जा गिरा। जिससे कोई हताहत नही हुई। कार संख्या डब्लूबी 62 ए 0739 मुख्य सडक से ग्रामीण पथ होकर जा रहा था। जिसमे तीन लोग सवार था।
रास्ते मे पत्थर खदान निकट वाहन अनियंत्रित हो गई व खदान के पानी मे जा गिरा। खदान की कम गहराई रहने के कारण किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई । वही घटना के बाद वाहन में सवार लोग निकल गए। समाचार लिखे जाने तक पता नही चल पाया कि वाहन कहां जा रही थी।
इन्हें भी पढ़ें.