चौका में डिवाइन विद्युत लिमिटेड के पुनः खुलने का रास्ता साफ, ग्रामीणों ने दी सहमति
जनसुनवाई में जमीन दाताओं की शर्तें मानी गईं, रोजगार और विकास की जगी उम्मीद

सरायकेला-खरसावां : जिले के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत चौका थाना क्षेत्र के पालगम गांव में स्थित डिवाइन विद्युत लिमिटेड कंपनी के फिर से खुलने की उम्मीद तेज हो गई है। मंगलवार को पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु आयोजित जनसुनवाई में स्थानीय ग्रामीणों एवं जमीन दाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कंपनी को पुनः चालू करने के लिए अपनी सहमति प्रदान की। जमीन दाताओं ने कुछ शर्तें रखीं जिन्हें कंपनी प्रबंधन ने स्वीकार कर लिया। इस मौके पर जिले के एडीसी हर्षवर्धन कुमार, प्रदूषण नियंत्रण परिषद के क्षेत्रीय निदेशक जितेंद्र सिंह, पर्यावरण वैज्ञानिक प्रियंका सिंह, कंपनी के अधिकारीगण सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। गौरतलब है कि कंपनी में पूर्व में 20 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता था लेकिन स्थानीय विवादों के कारण यह करीब दस वर्षों से बंद पड़ी थी। अब कंपनी का अधिग्रहण शाह स्पंज ने किया है और नए मैनेजमेंट को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखा गया। जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने नए प्रबंधन का स्वागत किया और भरोसा जताया कि कंपनी के पुनः शुरू होने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। एडीसी हर्षवर्धन कुमार ने कहा कि उद्योग के दोबारा खुलने से क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। वहीं कंपनी के महाप्रबंधक अरुण सिन्हा ने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की हर जायज मांगों को प्राथमिकता दी जाएगी।