पिस्टल के साथ आरोपित गिरफ्तार, गया जेल
पिस्टल लहराने वाला युवक तौफीक अंसारी को एक देशी कट्टा और एक जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया।

पलामू,। पिस्टल लेकर घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के डाली गांव में कार्रवाई की गयी। युवक की पहचान डाली गांव के तौफीक अंसारी (20) के रूप में हुई है। एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने इसकी पुष्टि की।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि डाली में हथियार लेकर घूम रहा है और लहराते हुए लोगों को डरा धमका रहा है। पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन की ओर से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में तौफीक अंसारी को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया, जिसके बाद त्वरित करवाई करते हुए पिस्टल लहराने वाला युवक तौफीक अंसारी को एक देशी कट्टा और एक जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में गिरफ्तार तौहीद ने बताया कि उसने उक्त पिस्टल को एक व्यक्ति से पांच हजार रुपया में खरीदा था और अगल बगल और अपने क्षेत्र में अपनी अपराधी प्रवृति वाली पहचान बनाने के उद्देश्य से चमकाते रहता था। हथियार के साथ अपनी तस्वीर खींच कर सोशल मीडिया में वायरल करने का शौक था, इसलिए हथियार निकाल कर लोगों को दिखा और लहरा रहा था। डीएसपी ने बताया इस कांड में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
इस अभियान में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, राहुल कुमार, सुशील उरांव, राजीव कुमार सहित अन्य शामिल थे।