ताज़ा-ख़बर

गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहब पर विवादित बयान के बाद मचा कोहराम, राजद ने झंडा चौक पर अमित शाह का फूंका पुतला

रिपोर्ट: Alok Sinha83 दिन पहलेराजनीति

भाजपा का संविधान के खिलाफ साजिश का करारा जबाब मिलेगा,बाबा साहब न्याय पंसद लोगो का मसीहा : रामधन

गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहब पर विवादित बयान के बाद मचा कोहराम, राजद ने झंडा चौक पर अमित शाह का फूंका पुतला

कोडरमा : गृह मंत्री अमित शाह के संसद के शीतकालीन सत्र में राज्यसभा में संविधान के 75 वीं वर्षगांठ पर चर्चा के दौरान बयान पर देशभर में कोहराम मचा है। गृह मंत्री के बाबा साहब को लेकर बयान की विपक्ष समेत दलित संगठनों में भारी आक्रोश है और गृह मंत्री का इस्तीफा मांग रहे है। झुमरीतिलैया में 20 दिसंबर को राष्ट्रीय जनता दल ने इंडिया गठबन्धन के बैनर तले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और पुतला फूंका। साथ ही राजद नेताओ ने अमित शाह को देश से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग की। पुतला दहन के बाद सभा की गई।जिसकी अध्यक्षता राजद दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय दास ने की,जबकि संचालन राजद नेता घनश्याम तुरी ने की। सभा को संबोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि भाजपा को संविधान से नफ़रत है और संविधान को खत्म करने की साजिश रचने में नाकाम कोशिश में जुटे है।उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा नेताओं ने चुनाव जीतने पर संविधान बदलने का बयान खुलेआम सार्वजनिक मंच से दिया था।देश ने भाजपा को बहुमत से दूर रखा और जेडीयू और टीडीपी के रहमोकरम पर सरकार चल रही है। देश मे संविधान और आस्था के बीच बहस छेड़कर भाजपा संविधान को खत्म करने की साज़िश रच रही है।उन्होंने कहा कि बाबा साहब पर गृह मंत्री का बयान निंदनीय है और संविधान- संविधान निर्माता का अपमान है। बाबा साहब डॉ बी आर अंबेडकर न्याय पसंद और देश के गरीब, वंचित दलितों, शोषितों के मसीहा है और जन्मों-जन्मों तक रहेंगे।उन्होंने कहा कि भाजपा देश मे रहे या नही रहे,लेकिन देश मे संविधान और बाबा साहब के लिखे हक़ अधिकार वाले कानून से देश चलेगा। भाजपा के साज़िश का देश के वंचित,शोषित,दलित, अल्पसंख्यक समाज करारा जबाब देगी। सभा को संबोधित करते हुए राजद नेताओ ने अमित शाह और भाजपा पर संविधान विरोधी होने का आरोप लगाया । नेताओ ने कहा कि 'बाबासाहेब अंबेडकर हमारे फैशन और जुनून हैं। वह हमारी प्रेरणा के केंद्र है। हम बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। देश के गृह मंत्री को लोकतंत्र के मंदिर संसद में बयान देने पर देश से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग की।मौके पर महासचिव सरफ़राज़ नवाज़ खान,दलित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष संजय दास,महेश यादव,घनश्याम तुरी,चरणजीत सिंह,महेश दास,रघुनाथ कुमार दास, संजय दास,धीरज यादव,टुकलाल यादव,प्रेम प्रकाश,मो मुश्ताक, शंभु पासवान,राजू तुरी,महादेव दास समेत कई लोग मौजूद थे।

इन्हें भी पढ़ें.