ताज़ा-ख़बर

मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 14 फरवरी काे रहेंगी स्थगित

रिपोर्ट: VBN News Desk28 दिन पहलेझारखण्ड

ये परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू हैं और तीन मार्च तक चलेंगी।

मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 14 फरवरी काे रहेंगी स्थगित

रांची,। राज्य भर में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से ली जा रही मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुक्रवार को स्थगित रहेंगी। राज्य सरकार ने मुस्लिम समुदाय के त्योहार शब ए बारात पर होनेवाले अवकाश के चलते इन परीक्षाओं काे स्थगित किया है। इसलिए अवकाश के चलते उपर्युक्त दोनों परीक्षाओं में लिये जाने वाले पेपर की परीक्षा अगली तिथि काे हाेगी।

उल्लेखानीय है कि ये परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू हैं और तीन मार्च तक चलेंगी। अवकाश के कारण सभी सरकारी कार्यालय और बैंक शुक्रवार को बंद रहेंगे। अवकाश को लेकर कार्मिक विभाग ने गुरूवार को अधिसूचना जारी कर दी है।

इन्हें भी पढ़ें.