ताज़ा-ख़बर

दिल्ली की प्रचंड जीत की खुशी में कोटालपोखर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार32 दिन पहलेझारखण्ड

दिल्ली की यह जीत सिर्फ दिल्ली की जीत नहीं है बल्कि पूरे भारतवर्ष की जीत है।

दिल्ली की प्रचंड जीत की खुशी में कोटालपोखर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

कोटालपोखर। भारतीय जनता पार्टी कोटालपोखर मंडल अध्यक्ष बप्पी निर्मल प्रसाद ने अपनी कार्यकर्ताओं टोली के साथ कोटालपोखर शांति चौक में दिल्ली की प्रचंड जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं को आपस में मिठाई खिलाकर और पार्टी के जयघोष नारो के साथ जश्न मनाया। बप्पी निर्मल प्रसाद ने बताया कि दिल्ली की यह जीत सिर्फ दिल्ली की जीत नहीं है बल्कि पूरे भारतवर्ष की जीत है। दिल्ली में केजरीवाल ने 10 वर्षों से लोगों को मूर्ख बनाकर रखा हुआ था , फ्री के रेवड़िया बांट करके सरकारी योजनाओं से दूर रखा था , लेकिन आज दिल्ली की जनता जनार्दन ने केजरीवाल को हटाकर मोदी जी का भाजपा का सरकार बनाया है ,इस निकम्मी भ्रष्टाचारी और अहंकारी सरकार ने लोगों का सिर्फ शोषण और दोहन किया , दिल्ली के दिल में मोदी और मोदी के दिल में दिल्ली है , मोदी जी ने पूरे भारतवर्ष को बधाई दिया है और खास करके दिल्ली के लाखों कार्यकर्ताओं को अपने तरफ से धन्यवाद दिया है ।इस कार्यक्रम में मंडल के महामंत्री शिवरतन रजवाड़ जिला कार्यसमिति सदस्य राजेश कुमार साहा , पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रणव सिंह ,युवा नेता लंकेश रजवाड़ ,पिंटू रजवाड़, सुरेंद्र साहा, माधव साहा , गंगा घोष , जयदेव रजवाड़,सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

इन्हें भी पढ़ें.