ताज़ा-ख़बर

रांची में इंडिया-साउथ अफ्रीका मैच की टिकट बिक्री शुरू, JSCA स्टेडियम के बाहर रात से लगी लंबी कतारें

रिपोर्ट: VBN News Desk9 घंटे पहलेझारखण्ड

30 नवंबर के हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर फैंस उत्साहित, टिकट 1200 से 12,000 रुपये तक उपलब्ध

रांची में इंडिया-साउथ अफ्रीका मैच की टिकट बिक्री शुरू, JSCA स्टेडियम के बाहर रात से लगी लंबी कतारें

रांची : भारत-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट सीरीज़ के प्रति उत्साह रांची में चरम पर है। JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में 30 नवंबर को होने वाले मुकाबले के लिए टिकटों की ऑफलाइन बिक्री मंगलवार 25 नवंबर से आधिकारिक रूप से शुरू हो गई। टिकट काउंटर खुलने से पहले ही स्टेडियम के साउथ गेट टिकट काउंटर के बाहर रात से लंबी लाइनें देखी गईं जहाँ क्रिकेट प्रेमियों ने अपनी जगह सुरक्षित करने के लिए घंटों इंतजार किया। आयोजकों के अनुसार टिकट की कीमतें 1200 से 12,000 रुपये तक रखी गई हैं। बढ़ती मांग और सुरक्षा के मद्देनज़र एक व्यक्ति को अधिकतम दो टिकट ही उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। आयोजन समिति ने भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी और हेल्पडेस्क तैनात किए हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला यह मुकाबला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर में एक महत्वपूर्ण मुठभेड़ माना जा रहा है। दोनों टीमें वर्तमान में बेहतरीन फॉर्म में हैं जिसके कारण मुकाबले को लेकर उत्साह और अधिक बढ़ गया है। अंतरराष्ट्रीय मैचों के प्रति बढ़ती दिलचस्पी और रांची में लंबे समय बाद हो रहे बड़े आयोजन ने टीकिट की मांग को असाधारण रूप से बढ़ा दिया है। क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह मुकाबला केवल एक मैच नहीं बल्कि एक उत्सव जैसा माहौल बन चुका है और टिकट काउंटरों के बाहर लगी भीड़ इसका साफ संकेत है।

इन्हें भी पढ़ें.