ताज़ा-ख़बर

पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

रिपोर्ट: Ashwini kumar Ghai16 घंटे पहलेझारखण्ड

बलिदान को सदैव याद रखने का संकल्प लिया।

पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

मेदिनीनगर : इतिहास बताता है कि 21 अक्‍तूबर, 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में सशस्‍त्र चीनी टुकड़ी द्वारा घात लगाकर किए हमले में पुलिस के 10 वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्हें शहीद जवानों की याद में प्रतिवर्ष 21 अक्तूबर को पुलिस संस्मरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। पुलिस जवानों की शहादत और उनके शौर्य को याद करते हुए पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर मेदिनीनगर स्थित पुलिस लाइन परिसर में एक समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित समारोह में जोनल आईजी शैलेन्द्र कुमार सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने शहीद जवानों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में पलामू के शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन भी उपस्थित थे। 35.jpg

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनीं और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, डीएसपी राजीव रंजन, राजेश कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे। मौके पर सभी ने शहीदों के अदम्य साहस, अटूट समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा को नमन करते हुए उनके बलिदान को सदैव याद रखने का संकल्प लिया।

इन्हें भी पढ़ें.