जेम पोटल से सामग्रियों एवं सेवाओं का क्रय को शत प्रतिशत बढ़ावा देने को ले मिला प्रशिक्षण
जेम पोर्टल को पहले की तुलना में अधिक यूजर फ्रेंडली बनाया गया है

पाकुड़। समाहरणालय स्थित सभागार में जेम पोटल के माध्यम से सामग्रियों एवं सेवाओं की शत प्रतिशत अधिप्राप्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लेखा लिपिक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर को मंगलवार को प्रशिक्षण दिया गया।
उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने कहा कि आप सभी अवगत हैं कि सरकारी क्रय, निविदा एवं सेवाएं गवर्नमेंट ई मार्केट प्लेस पोर्टल के माध्यम से करने हेतु विभागीय स्तर से निदेशित है। जिला अंतर्गत सरकारी कार्यालयों में जेम पोर्टल में यूजर आईडी क्रिएशन, यूजर प्रोफाइल अपडेशन, का सामना न करना पड़े।
प्रशिक्षण के दौरान डीआईओ रवि प्रकाश ने जेम पोर्टल से खरीदारी से संबंधित झारखंड सरकार के प्रावधानों से सभी को परिचित कराते हुए कहा कि जेम एक ऐसा मार्केट प्लेस है, जहां से कोई सरकारी संस्थान आवश्यकता की सामग्रियों एवं सेवाओं की खरीदारी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जेम पोर्टल को पहले की तुलना में अधिक यूजर फ्रेंडली बनाया गया है, वहीं जेम पोर्टल के व्यावहारिक पहलुओं, तथा जेम पोर्टल से खरीदारी करने की विधि और इसके तकनीकी पहलुओं से सभी को परिचित कराया। साथ ही लोगों का शंका का समाधान भी किया।
मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती बी.जी बाड़ा, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रवि प्रकाश, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्रीमती काजल तिर्की, जिला परियोजना पदाधिकारी, यूआईडीएआई रितेश श्रीवास्तव, अंचलाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के अलावा तकनीकी टीम, कार्यालय प्रधान, लेखा लिपिक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर आदि मौजूद थे।