ताज़ा-ख़बर

सरायकेला में आदिवासी महिलाओं ने मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन, पूर्व सीएम चम्पाई सोरेन ने गिनाईं उपलब्धियां

रिपोर्ट: VBN News Desk2 घंटे पहलेदेश

आदिवासी समाज का सबसे बड़ा हितैषी हैं प्रधानमंत्री मोदी : चम्पाई सोरेन

सरायकेला में आदिवासी महिलाओं ने मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन, पूर्व सीएम चम्पाई सोरेन ने गिनाईं उपलब्धियां

सरायकेला : टाउन हॉल में बुधवार को आदिवासी सांवता सुशार अखाड़ा की महिला समिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाया। इस मौके पर हजारों आदिवासी महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। बच्चियों ने केक काटकर जश्न मनाया और लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने प्रधानमंत्री मोदी को आदिवासी समाज का सबसे बड़ा हितैषी बताया। उन्होंने कहा कि बीते एक दशक में आदिवासी उत्थान के लिए केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं। वर्ष 2014 में जनजातीय मामलों के मंत्रालय का बजट 4,295 करोड़ रुपये था, जो 2025 में बढ़कर 14,926 करोड़ रुपये हो गया है। पूर्व सीएम ने बताया कि झारखंड में अब तक 92 एकलव्य मॉडल विद्यालय स्वीकृत हुए हैं जिनमें 51 में पढ़ाई शुरू हो चुकी है। पीएम जनमन योजना के तहत विशेष रूप से कमजोर जनजातियों को शिक्षा, स्वास्थ्य और आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत 1,04,688 मकान बनाए गए और 7,202 गांवों तक पाइपलाइन से पानी पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आदिवासी समाज के लिए अभूतपूर्व कार्य हुए हैं और यह नया भारत आदिवासियों के सम्मान व सशक्तिकरण की पहचान बन चुका है। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़ें.