ताज़ा-ख़बर

हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, फायरिंग कर फैला रहे थे दहशत

रिपोर्ट: VBN News Desk1 दिन पहलेअपराध

शारदा गांव के पास पुलिस ने धरदबोचा, देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद

हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, फायरिंग कर फैला रहे थे दहशत

चाईबासा : मुफस्सिल थाना पुलिस ने शारदा गांव के पास नेशनल हाईवे 75 ई पर कार्रवाई करते हुए दो हथियारबंद अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बोरोई गांव निवासी 28 वर्षीय बुधलाल अंगरिया और टोकलो थाना क्षेत्र के चिटपिल गांव निवासी 25 वर्षीय बिरसा गागराई के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार बुधलाल अंगरिया का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। चाईबासा एसडीपीओ बहामन टुटी ने जानकारी दी कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शारदा गांव के पास कुछ अपराधी फायरिंग कर दहशत फैला रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां अपराधियों को देखते ही वे भागने लगे। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है और उनके पुराने आपराधिक रिकार्ड की भी जांच की जा रही है। पुलिस मामले की विस्तृत छानबीन में जुट गई है।

इन्हें भी पढ़ें.