ताज़ा-ख़बर

सरायकेला-खरसावां में 'सबकी योजना सबका विकास' अभियान के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

रिपोर्ट: VBN News Desk34 दिन पहलेझारखण्ड

तीन प्रखंडों के बीएलईएस कर्मियों ने लिया हिस्सा, प्रशिक्षण में दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां

सरायकेला-खरसावां में 'सबकी योजना सबका विकास' अभियान के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

सरायकेला (जगदीश साव) : ग्राम पंचायत कार्यालय में कार्यरत बीएलईएस (ब्लॉक लेवल एंटरप्रेन्योर सपोर्ट) कर्मियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण 'सबकी योजना, सबका विकास' अभियान के तहत आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण सत्र के दौरान पंचायत विकास सूचकांक (पीडीआई), टीएमपी (ट्रांजैक्शन मैनेजमेंट पोर्टल), और जीईएम (गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस) पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही पंचायतों को सशक्त बनाने और डिजिटल प्रक्रियाओं को अपनाने पर भी चर्चा की गई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) यशमिता सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक, प्रखंड समन्वयक गणेश महतो, डिजिटल पंचायत प्रोजेक्ट जिला प्रबंधक प्रमोद कुमार वर्मा, प्रखंड प्रबंधक विष्णुपदो महतो और मास्टर प्रशिक्षक चंद्रमोहन मुर्मू उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में सरायकेला, राजनगर और खरसावां प्रखंडों के बीएलईएस कर्मियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राम पंचायतों को डिजिटल रूप से सक्षम बनाना और सरकारी योजनाओं का सुचारु क्रियान्वयन सुनिश्चित करना था।

इन्हें भी पढ़ें.