ताज़ा-ख़बर

बरकाकाना कोडरमा पैसेंजर ट्रेन और ट्रैक्टर में भिड़ंत

रिपोर्ट: VBN News Desk635 दिन पहलेझारखण्ड

दो कि मौत 7 लोग घायल सभी का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में जारी

बरकाकाना कोडरमा पैसेंजर ट्रेन और ट्रैक्टर में भिड़ंत

हजारीबाग के चरही में बरकाकाना कोडरमा पैसेंजर ट्रेन और ट्रैक्टर के बीच भिड़ंत हुई है. जिसमें एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है ,वहीं 7 लोग घायल हैं. बताया जाता है कि महिलाएं ट्रैक्टर से दुधी माटी घर रंगने के लिए मिट्टी लाने के लिए जा रही थी. इसी दौरान ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक पार करते वक्त घटना घटी है. घटना चरही स्टेशन से 5 किलोमीटर दूर सरवाहा में हुई है.जो घायल हुए हैं उनमें दो का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है, दो का इलाज निजी अस्पताल, एक को रांची रेफर किया गया है वह एक अन्य घायल स्थिति सामान्य है उसका उपचार घर में ही किया जा रहा है. मृतकों का नाम रमेश गंझु, झुनिया देवी है.पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जिन दो महिलाओं का इलाज चल रहा है उसमें सावित्री देवी और लालो देवी है. सावित्री देवी के पति जलेसर महत्व ने बताया कि सुबह में गांव की महिलाएं दूधी मिट्टी लाने के लिए गई थी. इस मिट्टी का उपयोग घर रंगने में किया जाता है. उनके साथ कई अन्य महिलाएं भी ट्रैक्टर पर सवार थी. इस दौरान रेलवे ट्रैक क्रॉस करने समय यह घटना घटी है.

सभी घायल चरही के सरबाहा गांव के रहने वाले हैं. घटनास्थल पर समाज के लोग और नेता भी पहुंचे हैं. नीलकंठ महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस जगह घटना हुई है वहां ग्रामीण पिछले कई सालों से रेलवे फाटक लगाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन रेलवे पर प्रशासन ने आज तक संज्ञान नहीं लिया .इस कारण वहां यह घटना घटी है. सरकार मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपया मुआवजा दे. उनका यह भी कहना है कि जिनकी मौत हुई है वह बेहद गरीब घर के हैं और सभी के पास लाल कार्ड है ऐसे में स्थित समझी जा सकती है.

घटना के बाद पूरे गांव में मातम सा माहौल है.वहीं अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

इन्हें भी पढ़ें.