घर मे हुई चोरी मामले में दो व्यक्ति गिरफ्तार, बाइक सहित ज़ेवरात भी किया बरामद
पुलिस निरीक्षक ने बताया कि आरोपी नयन मण्डल का पूर्व से ही आपराधिक पृष्ठभूमि रहा है।
हिरणपुर : बीते एक जुलाई को तोड़ाई स्थित देव कुमार दास के घर मे दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना को लेकर पुलिस ने उद्भेदन करने में बड़ी सफलता मिली है। इस चोरी की घटना में अंजाम देने वाले तोड़ाई निवासी नयन मण्डल व देवपुर के सोहन साहा को बीते शनिवार रात को गिरफ्तार किया गया है।
वही चोरी की जेवरात सहित एक हीरो सी डी डीलक्स बाइक ,मोबाइल भी बरामद किया है। रविवार को हिरणपुर थाना में प्रेस वार्ता करते हुए पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि देव कुमार के घर की ताला तोड़कर चोरी की घटना हुई थी। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामले की उद्भेदन को लेकर पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था।
जिसमे थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह , एसआई गौरीशंकर प्रसाद , एएसआई नैमुल अंसारी , गोविंद कुमार साहा , किशोर कुमार टुडू आदि शामिल थे। जांच के दौरान गुप्त सूचना पर अप्राथमिकी अभियुक्त नयन मण्डल को पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहरकोल से गिरफ्तार किया गया। वही दूसरे आरोपी सोहन साहा को देवपुर स्थित घर से दबोचा गया। दोनों ने इस घटना की संलिप्ता स्वीकार किया है ।
गिरफ्त में आये दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने शहरकोल स्थित एक घर से चोरी के जेवरात चांदी के पायल , कान का बाली , मंगलसूत्र आदि बरामद किया गया। वही निकट में स्थित एक झाड़ी से आरोपी के बाइक को भी जब्त किया गया। जो छिपाकर रखा हुआ था। इसके साथ ही एक मोबाइल भी जब्त किया गया। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि आरोपी नयन मण्डल का पूर्व से ही आपराधिक पृष्ठभूमि रहा है। दोनों आरोपियों को न्यायिक उपास्थापन में पाकुड़ भेजा जाएगा।