लातेहार में दो राजस्व कर्मचारी घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
एसीबी के डीएसपी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

By Santosh Kumar लातेहार: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी), पलामू की टीम ने मंगलवार को लातेहार अंचल कार्यालय में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो राजस्व कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए कर्मचारियों में सुशील कुमार और मनोज बेक शामिल हैं। इन दोनों पर जमीन संबंधित म्यूटेशन कार्य के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप था।
एसीबी को इस मामले में पूर्व में शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर प्रारंभिक जांच की गई। आरोप सही पाए जाने पर टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की। जाल बिछाकर राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया, जबकि मनोज बेक से पूछताछ की जा रही है।गिरफ्तारी के बाद एसीबी टीम ने आरोपी के आवास पर छापेमारी कर कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए हैं।
इन दस्तावेजों की जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस कार्रवाई से अंचल कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। कई कर्मचारी कार्यालय परिसर में इस मामले की चर्चा करते देखे गए। एसीबी के डीएसपी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।