महाभारत में 'शकुनी मामा' का किरदार निभाने वाले गूफी पेंटल का निधन
गूफ़ी पेंटल पिछले लगभग 10 दिनों से जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे और अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था. हालांकि दो दिन से उनकी तबीयत में काफ़ी सुधार देखा जा रहा था और ऐसे में उनके घर वालों को उनके स्वस्थ होकर घर जाने की उम्मीद बंधी थी. लेकिन आज वे जिंदगी की जंग हार गए.

नयी दिल्ली : महाभारत में 'शकुनी मामा' का किरदार निभाकर मशहूर हुए वेटरन एक्टर गूफी पेंटल के निधन की खबर ने हर किसी को फिर से गमगीन कर दिया. गूफी का मुम्बई के अस्पताल में निधन हुआ है. गूफी पेंटल के भतीजे हितेन पेंटल ने ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उम्र संबंधी कई बीमारियों से जूझ रहे गूफ़ी पेंटल का हार्ट अटैक से आज सुबह 9 बजे के करीब निधन हुआ है. गूफ़ी पेंटल पिछले लगभग 10 दिनों से जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे और अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था. हालांकि दो दिन से उनकी तबीयत में काफ़ी सुधार देखा जा रहा था और ऐसे में उनके घर वालों को उनके स्वस्थ होकर घर जाने की उम्मीद बंधी थी. लेकिन आज वे जिंदगी की जंग हार गए. उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे के करीब ओशिवरा श्मशान भूमि में किया जाएगा.