विजय हांसदा खान व इस्पात संसदीय समिति के साथ छत्तीसगढ़ के दौरे पर
खदान दौरे के पश्चात समिति ने कोयला मंत्रालय, कोल इंडिया एवं एसईसीएल के प्रतिनिधियों के साथ कोयला खदानों में सुरक्षा विषय पर अनौपचारिक चर्चा में भाग लिया।
पाकुड़। खान एवं इस्पात संबंधी संसदीय स्थायी समिति के अध्ययन के दौरे पर छत्तीसगढ़ राजमहल सांसद विजय हांसदा पहुंचे है। इस दौरान आज विश्व की दूसरी सबसे बड़ी एसईसीएल की गेवरा खदान का उन्होंने दौरा किया।
सदस्यों के साथ व्यू पॉइंट से खदान के संचालन को देखा। गेवरा टीम द्वारा एक फ़िल्म व पीपीटी के माध्यम से समिति के सदस्यों खनन कायों, सुरक्षा उपायों, ईको-फ्रेंडली एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों आदि के बारे में बताया गया।
खदान दौरे के पश्चात समिति ने कोयला मंत्रालय, कोल इंडिया एवं एसईसीएल के प्रतिनिधियों के साथ कोयला खदानों में सुरक्षा विषय पर अनौपचारिक चर्चा में भाग लिया। इस दौरान झारखण्ड राज्य से राज्यसभा सांसद महुआ माजी, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, लोकसभा सांसद कालीचरण सिंह, लोकसभा सांसद सुखदेव भगत के अलावा अन्य राज्यों से लोकसभा और राज्यसभा के कई सांसद साथ थे।