ताज़ा-ख़बर

गम्हरिया में सर्विस रोड पर जलजमाव, व्यवसायियों और स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ी

रिपोर्ट: MANISH 67 दिन पहलेझारखण्ड

गंदे पानी से दुर्गंध और महामारी का खतरा, राजद प्रवक्ता ने किया नाला सफाई की मांग

गम्हरिया में सर्विस रोड पर जलजमाव, व्यवसायियों और स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ी

गम्हरिया : सीटी स्टाइल से लाल बिल्डिंग चौक तक सर्विस रोड पर जलजमाव से स्थानीय लोग और व्यवसायी बेहद परेशान हैं। नाले की सफाई न होने के कारण गंदा पानी सड़क पर फैल गया है जिससे शिवपुरी कॉलोनी के निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर जमा दूषित पानी से बदबू फैल रही है जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय दुकानदारों और निवासियों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। इस समस्या को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के जिला प्रवक्ता मुकेश झा ने प्रशासन से तत्काल नाले की सफाई कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाना चाहिए। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से अपील की है कि जलजमाव की समस्या का जल्द निवारण किया जाए ताकि आम जनजीवन सुचारू रूप से चल सके।

इन्हें भी पढ़ें.