नीमडीह के चातरमा जंगल में दलदल में फंसा कई दिनों से बीमार जंगली हाथी, हालत गंभीर
भूख और कमजोरी से गिरा हाथी, वन विभाग-पशु चिकित्सकों की टीम बचाव में जुटी

चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल वन क्षेत्र अंतर्गत नीमडीह थाना के चातरमा गांव की जंगल-तराई में एक जंगली हाथी दलदल में फंस जाने से इलाके में चिंता का माहौल है। बताया जा रहा है कि हाथी पिछले कुछ समय से बीमार था और अत्यधिक भूख व कमजोरी के कारण पास के धान के खेत की कीचड़ में गिर गया, जिसके बाद वह उठ नहीं सका। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने खेत में हाथी को तड़पते देखा और तत्काल इसकी सूचना चांडिल वन क्षेत्र के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया गया। फिलहाल हाथी जीवित है लेकिन अत्यधिक थकान, निर्जलीकरण और कमजोरी के कारण उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। वन विभाग की टीम, स्थानीय पशु चिकित्सकों और ग्रामीणों के सहयोग से हाथी को सुरक्षित निकालने में जुटी हुई है। जेसीबी और अन्य संसाधनों की मदद से दलदल से बाहर लाने की कोशिश की जा रही है वहीं उसे पानी और दवाइयां भी दी जा रही हैं। चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी शशि प्रकाश रंजन ने बताया कि यह हाथी पिछले करीब चार महीनों से अस्वस्थ है और लगातार उसका इलाज कराया जा रहा था। किस कारण से वह इस स्थान पर पहुंचा इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हाथी को बचाने के लिए सभी आवश्यक संसाधन लगाए गए हैं और प्रयास है कि जल्द उसे सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। गौरतलब है कि हाल के महीनों में इस क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही बढ़ी है जिससे फसल नुकसान और मानव-हाथी संघर्ष की घटनाएं भी सामने आती रही हैं।