आपकी योजना फेल… प्रशासन गायब... नगर पंचायत शिविरों में सिर्फ खानापूर्ति, वार्ड-5 निरीक्षण के बाद मनोज चौधरी का बड़ा आरोप
मैया योजना के फॉर्म लिए जा रहे हैं ऑफलाइन जबकि सरकार की गाइडलाइन में स्पष्ट रूप से ऑनलाइन प्रक्रिया का निर्देश

सरायकेला : नगर पंचायत क्षेत्र में आयोजित हो रहे आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने मंगलवार को वार्ड संख्या 5 के शिविर का निरीक्षण किया जहां उन्होंने कार्यक्रम की बदहाली पर तीखी नाराजगी जाहिर की। चौधरी ने साफ कहा कि शहरी क्षेत्र में यह योजना फेल हो चुकी है। उन्होंने मौके का वर्णन करते हुए बताया कि शिविर में जनता लगभग नदारद थी और जो कुछ कर्मचारी मौजूद थे उनका कार्य निष्पादन बेहद ढीला और असंगठित था। चौधरी के अनुसार कार्यक्रम का मूल उद्देश्य (लोगों को घर बैठे सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराना) पूरी तरह पटरी से उतर चुका है। उनका आरोप है कि शिविरों में कोई जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित नहीं रहता सिर्फ कुछ अक्रमण्य कर्मचारी औपचारिकता निभाते दिखते हैं। इसी कारण वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, जाति, आय, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र तथा अन्य सेवाओं का ऑन-द-स्पॉट निस्तारण लगभग ठप पड़ा है। कई लोग खाली हाथ लौटने को मजबूर हैं। चौधरी ने यह भी खुलासा किया कि मैया सम्मान योजना के फॉर्म ऑफलाइन लिए जा रहे हैं जबकि सरकार की गाइडलाइन स्पष्ट रूप से ऑनलाइन प्रक्रिया का निर्देश देती है। वहीं बिजली, राजस्व, जमाबंदी और भू-मापी मामलों के निपटारे के लिए शिविरों में कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। पूर्व उपाध्यक्ष ने प्रशासन से तुरंत संज्ञान लेने और शिविरों को प्रभावी बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि सुधार नहीं हुआ तो यह योजना सिर्फ कागजी उपलब्धि बनकर रह जाएगी।