मनिका: यशकायी गौरी प्र. साहू मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 10 अक्टूबर से शुरू
16 वी.पुण्यतिथि श्रद्धांजलि समारोह
मनिका: प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय के मैदान में यशकायी गौरी प्र. साहू मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 10 अक्टूबर दिन मंगलवार से शुरू किया जाएगा। हर साल की भांति इस साल भी गौरी प्रसाद साहू की 16वीं पुण्यतिथि पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 अक्टूबर को श्रद्धांजलि समारोह एवं फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का समय 10:00 बजे श्रद्धांजलि समारोह स्थान जगपति भवन नियर स्टेट बैंक मनिका में रखा गया है। फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन 11:00 उच्च विद्यालय मनिका के मैदान रखा गया है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के राजसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, वशिष्ठ अतिथि रामचंद्र सिंह विधायक, वशिष्ठ अतिथि राजेश कुमार गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। वही कार्यक्रम के आयोजनकर्ता राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार साहू ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है भव्य एवं आकर्षक बनाने की हर संभव कोशिश उनके समर्थकों के द्वारा की जा रही है। फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी हो चुकी है उन्होंने कहा इस बार फुटबॉल टूर्नामेंट ऐतिहासिक बनाने के लिए अधिक से अधिक खिलाड़ियों का एंट्री हो। खेल में शामिल होने के लिए एंट्री फीस₹501 जारी है। खिलाड़ियों खेल का नियम के साथ खेलेंगे एवं कमेटी का जो निर्णय होगा वही मान्य होगा। खेल में शामिल होने के लिए नियम एवं शर्तें (1)सभी टीम अपने साथ जर्सी फुटबॉल लेकर आएंगे (2) खेल में किसी प्रकार दुर्घटना होने पर कमेटी जिम्मेवार नहीं होगा।(3 )खेल में रेफरी एवं गोल जज का निर्णय सर्वमान्य होगा। (4) यह मैच रेफरी के नियम के अनुसार खेलाया जाएगा(5) यह मैच नोक आउट के माध्यम खेलाया जाएगा। प्रथम पुरस्कार.7100+टी-शर्ट सिल्ड मेडल, द्वितीय पुरस्कार. 5100+टी-शर्ट सिल्ड मेडल तृतीय पुरस्कार. 3100+टी-शर्ट सिल्ड मेडल चतुर्थ पुरस्कार. 1100+टी-शर्ट सिल्ड मेडल इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज वह भी पुरस्कार दिया जाएगा। फुटबॉल टूर्नामेंट एंट्री के लिए संपर्क नंबर 6200007519,6205158875,7488231735,8541830568 पर संपर्क कर सकते हैं मौके पर मैच के संचालन कर्ता राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि रंजीत प्रसाद साहू, रवि रंजन साहू, सुजीत कुमार साहू, मो. कौसर खान, जोगेन्द्र बाड़ा, विशाल कुजूर, विकास नगेशिया समेत कई लोग उपस्थित थे।