ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होने से ही झारखंड राज्य का होगा विकास : राधा कृष्ण किशोर
अगले खरीफ के पहले कैनाल में उतरेगी पानी : वित्त मंत्री
जल संसाधन विभाग के सचिव सहित पूरे प्रशासन अमलीजामा को ले मंत्री किशोर पहुंचे अमानत बराज
मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू के सभी चेहरे पर मुस्कान देखने के लिए किसानों के खेतों में पानी को उतरना होगा। शहरवासियों की अपेक्षा ग्रामीण की अर्थव्यवस्था की स्थिति अत्यंत खराब है। क्योंकि 80 प्रतिशत व्यक्ति गांव से ही आते हैं। उनके खेतों में पानी नहीं है। मेरा शुरू से ही झुकाव ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को ऊपर उठाने का रहा है। किस तरह से किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ की जा सके इस पर विचार मंथन लगातार करता हूं। मां भगवती की कृपा व पाटन छतरपुर विधानसभा क्षेत्र वासियों के आशीर्वाद से मंत्री बन गए हैं तो अब गांव का विकास होकर रहेगा। उक्त बातें वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कही। उन्होंने कहा कि वे गुरुवार को पांकी स्थित अमानत बराज का निरीक्षण करने गए थे। इसमें जल संसाधन सचिव प्रशांत कुमार, इंजीनियर इन चीफ विजय शंकर, पलामू के उपायुक्त शशि रंजन, अनुमंडलाधिकारी सहित जल संसाधन विभाग के सभी अभियंता मौजूद थे।
अमानत बाराज निर्माण पर खर्च होंगे सात अरब रुपए
मंत्री किशोर ने कहा कि उन्होंने जल संसाधन सचिव से पूछा कि बराज को चालू करने में कितनी राशि लगेगी। सचिव ने बताया कि 7 अरब रुपए लगेंगे तो काम पूरा हो जाएगा। खेतों में पानी उतर जाएगा। किशोर ने कहा कि वे राशि उपलब्ध कराएंगे। काम शुरू करें । किशोर ने पूछा कि कब तक पानी कैनाल में उतरेगा किशोर के समक्ष जल संसाधन सचिव प्रशांत कुमार ने वायदा किया कि अगले खरीफ फसल के पूर्व कैनाल में पानी उतार देंगे। इस दरम्यान मंत्री व उपायुक्त की उपस्थिति में नूरु- चंद्रपुर के डूब क्षेत्र के प्रभावितों के 20 प्रतिशत राशि लगभग 2 करोड रुपए व हल्दी बिनाही डूब क्षेत्र के प्रभावितों को 12 करोड़ राशि के भुगतान पर सहमति बनी। तय हुआ कि प्रथम पेज में 136 आरडी तक पानी कैनाल में उतर जाएगा। मंत्री किशोर ने डूब क्षेत्र के रैयतों की राशि को शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए।
पांकी, तरहसी, लेस्लीगंज व पाटन के 23 हजार हेक्टेयर भूमि होंगे सिंचित
मंत्री किशोर ने बताया कि सात अरब खर्च होने पर पांकी, तरहसी, लेस्लीगंज, पाटन (जिंजोई नदी) तक लगभग 23 हजार हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित किया जा सकेगा। इससे किसानों के चेहरे पर खुशीहाली आएगी। ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी। किसान अपने बच्चों को बेहतर ढंग से शिक्षित करा सकेंगे। कहा कि एक शिक्षित व्यक्ति ही हरेक क्षेत्र में सही चुनाव कर सकता है। कहा कि चाहे वह जनप्रतिनिधि का ही चुनाव क्यों नहीं करना पड़े। सही जनप्रतिनिधि के चुनाव से विकास के द्वार खुलते हैं। मंत्री किशोर ने कहा कि मां भगवती की कृपा से उन्होंने निश्चय किया है कि इस बार क्षेत्र की तस्वीर व तकदीर बदल कर रहेंगे। अमानत बराज पर संयुक्त सचिव विजय शंकर भगत, रांची से कार्यपालक अभियंता मॉनिटरिंग आलोक कुमार व कार्यपालक अभियंता मॉनिटरिंग चंदन कुमार, मेदिनीनगर के चीफ इंजीनियर अमरेश कुमार, मुख्य अभियंता मोतीलाल पिंगुआ, अधीक्षण अभियंता विजय कुमार भगत, अधीक्षण अभियंता पांकी विश्वनाथ प्रसाद, कार्यपालक अभियंता सुधांशु शेखर सुमन, सहायक अभियंता मृत्युंजय कुमार सिंह, सहायक अभियंता बबलू उरांव, सहायक अभियंता रवि रंजन, कनीय अभियंता रोहित कुमार, कनीय अभियंता शशि शेखर सहित कई अभियंता मौजूद थे।