ताज़ा-ख़बर

आदित्यपुर थाना पुलिस ने हत्या और लूट के दो अलग-अलग मामलों में की बड़ी कार्रवाई, छह आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट: MANISH 18 घंटे पहलेअपराध

पुलिस ने छापेमारी कर न केवल अभियुक्तों को पकड़ा, बल्कि चोरी का सामान और अन्य साक्ष्य भी बरामद किए

आदित्यपुर थाना पुलिस ने हत्या और लूट के दो अलग-अलग मामलों में की बड़ी कार्रवाई, छह आरोपी गिरफ्तार

सरायकेला-खरसावां : आदित्यपुर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापेमारी कर न केवल अभियुक्तों को पकड़ा, बल्कि चोरी का सामान और अन्य साक्ष्य भी बरामद किए।

जोमैटो डिलीवरी बॉय से लूट और रंगदारी का मामला

आदित्यपुर थाना क्षेत्र में 20 जनवरी 2025 को एक जोमैटो डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट, लूट और रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था। आरोपी गोलू कुमार सिंह, आदर्श कुमार, और विकास राय ने ऑर्डर देने के बहाने डिलीवरी बॉय को ऑटो क्लस्टर के पास बुलाकर उससे खाना, मोबाइल और ₹1,800 ऑनलाइन ट्रांसफर कराए। इसके बाद अगले दिन ₹8,000 की रंगदारी भी मांगी गई। पुलिस ने तकनीकी सहायता से मामले का खुलासा करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से छिना गया मोबाइल और अन्य तीन मोबाइल बरामद हुए। कांड संख्या-22/25 में गिरफ्तार अभियुक्तों गोलू कुमार सिंह (21 वर्ष), निवासी आदित्यपुर, आदर्श कुमार (20 वर्ष), निवासी बक्सर, बिहार और विकास राय (19 वर्ष), निवासी सीमरी दुधी पट्टी, बक्सर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

टाटा स्टील प्लांट कर्मचारी की हत्या का मामला

वहीं दूसरे मामले में 14 मई 2024 को टाटा स्टील गम्हरिया प्लांट में कार्यरत लोडर ऑपरेटर अभय सिंह की हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों में आकाश मुखी, सुमित मुखी, और विकास जोगी शामिल हैं। कांड संख्या-144/24 में गिरफ्तार अभियुक्तों में आकाश मुखी (19 वर्ष), निवासी बड़ा गम्हरिया, सुमित मुखी (20 वर्ष), निवासी बड़ा गम्हरिया और विकास जोगी (21 वर्ष), निवासी बड़ा गम्हरिया शामिल है। आरोपियों के पास से रियलमी कंपनी का 1 मोबाइल (छिना गया मोबाइल) तथा विभिन्न कंपनियों के 3 अन्य मोबाइल बरामद किया गया है। छापामारी दल का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैया ने किया। उनके साथ थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां ने बताया कि त्वरित कार्रवाई के लिए गठित टीम ने दोनों मामलों को हल कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उन्होंने अपराध पर कड़ी नजर बनाए रखने का आश्वासन दिया।

इन्हें भी पढ़ें.