राहुल सिंह गिरोह के चार अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
आस्ट्रेलिया मेड वेपन सहित 2 असलहा व 50 राउंड गोली व राशि बरामद

मेदिनीनगर (पलामू) : नेशनल हाईवे में चल रहे काम में लेबी मांगने के उदेश्य से तीन -चार अपराधी मोटरसाईकल के साथ हथियार लेकर फायरिंग करने का फिराक में थे। इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक से मिलने के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर पोखराहा स्थित अकड़ाही आहर नेशनल हाईवे के पास टीम संदिग्ध अवस्था में दो मोटरसाईकल पर चार व्यक्ति संदेहास्पद स्थिति में पाये गये। संदेह होने पर तलाशी के क्रम में दो पिस्टल, 50 राउंड जिंदा गोली, दो मोटरसाईकिल, चार मोबाईल सहित 22 हजार रुपए बरामद किए गए। उक्त जानकारी एएसपी राकेश कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने चारों अपराधियों को प्रेस के समक्ष प्रस्तुत किया। एएसपी राकेश सिंह ने बताया कि ये चारों संगठित अपराध गिरोह से जुड़े हुए हैं। ये पैसा लेकर मुख्यतः लेवी वसुलने का कार्य करते हैं। चार में से तीन लोगो का अपराधिक इतिहास रहा है। इनका सरगना राहुल सिंह है। कहा कि पिछले दिनों सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य में मजदूर पर गोली चलाने वालों में ये शामिल थे। गैंगेस्टर राहुल सिंह के आदेश पर उनके गुर्गों ने उपलब्ध कराये गये हथियार से शहजाद आलम द्वारा गोली मार घटना का अंजाम दिया गया था। बताया कि अन्य जगहों पर भी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। लेकिन असफल रहे। सिंगरा गोली कांड में प्रयोग किया गया हथियार व बाईक भी बरामद किया गया है। इस संबंध में सदर थाना कांड सं. 86/2025, दिनांक 19.08.2025, धारा-317(5) /111(2) (b)/ 111(3)/ 49/ 61 (2) एवं 25 (1-B) a/26/ 35 Arms Act व 25(6) Arms Amendment Act. 2019 दर्ज किया गया है। बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में शहर थाना क्षेत्र के मुस्लिम नगर तेली पट्टी चौक के लाल कोठ स्थित 30 वर्षीय शहजाद आलम, शहर थाना पीओपी 2 के पीछे स्थित कुम्हार टोली का 23 वर्षीय शाहिल कुमार, शहर थाना के अंबेडकर नगर स्थित एचपी गोदाम के पास का 24 वर्षीय रोहित कुमार व चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर स्थित कुरैशी मोहल्ला का 24 वर्षीय फरहान कुरैशी उर्फ शैलु कुरैशी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शहजाद आलम पर शहर थाना कांड सं. 309/ 2019 दिनांक- 09.08.2019 धारा-302 /120बी भाववि 27 आर्म्स एक्ट, रोहित कुमार पर चैनपुर थाना कांड सं.-117/ 2024 दिनांक 08.06.2024 धारा- 302/ 201/ 34 भादवि, फरहान कुरैशी उर्फ शैलु कुरैशी पर चैनपुर थाना कांड सं. 245/2024 दिनांक- 01.12.2024 धारा- 311 बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट 2. चैनपुर थाना कांड सं. 246/2024 दिनांक 01.12.2024 धारा- 25 (1-8) a/ 26 /35 आर्म्स एक्ट शामिल है। कहा कि अपराधियों के पास से एक ऑस्ट्रेलिया मेड व एक देसी पिस्टल बरामद किया गया है। इसके साथ ही 9 एमएम का 50 पचास राउंड जिंदा गोली, चार मोबाईल तीन बाईक बरामद किया गया है। चोरी की स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल का उपयोग सिंगरा गोली कांड में किया गया था। चोरीका प्लसर मोटरसाईकल व एक FZ मोटरसाईकल सहित 22 हजार रुपए बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि छापामारी दल में सदर एसडीपीओ श्री मणि भूषण प्रसाद, पुलिस निरीक्षक सुरेश राम, पुअनि सह सदर थाना प्रभारी लाल जी, पुअनि सह चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा, चैनपुर थाना के पुअनि संजय कुमार, सदर थाना के पुअनि रंजीत कुमार-02, सदर थाना के पुअनि नबी अंसारी, सदर थाना के पुअनि चन्द्रशेखर दुबे, टीओपी-1 के टाईगर मोबाईल सहित तकनिकी शाखा व सदर थाना के सशस्त्र बल चालक शामिल थे।