कांग्रेस ओबीसी सेल का हुआ पुनर्गठन, कई नए चेहरे को मिली पार्टी में पद की जिम्मेदारी
ओबीसी विभाग के नए पदाधिकारियों की घोषणा एवं नियुक्ति पत्र वितरण किया गया,

पाकुड़। जिला कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमिटी पाकुड़ ने शुक्रवार को ओबीसी सेल का पुनर्गठन किया है ।उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष आमिर हमजा शेख उर्फ मिस्टर शेख ने की। इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव तनवीर आलम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
ओबीसी विभाग के नए पदाधिकारियों की घोषणा एवं नियुक्ति पत्र वितरण किया गया, जिसमें निम्नलिखित साथियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।जिनमें सफीक अहमद जिला उपाध्यक्ष, जाकिर हुसैन जिला उपाध्यक्ष, शिव सिंह महासचिव, नीलू सरदार महासचिव, कुमुद्दीन से महासचिव, नूरुल हसन सचिव, आफताब अंसारी सचिव, मोहम्मद अजहरुद्दीन सचिव का पद की जिम्मेदारी दी गई। कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव तनवीर आलम साहब ने सभी नवनियुक्त पार्टी पदाधिकारी को को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए संगठन को मजबूत करने एवं कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।