झारखण्ड विधानसभा के मानसून सत्र में 4296 करोड़ 62 लाख रुपये का अनुपूरक व्यय विवरण पेश
पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग

Ranchi: झारखंड विधानसभा के पूरक मानसून सत्र का आज पहला दिन दिन है. वित्तीय वर्ष 2025-26 का प्रथम अनुपूरक बजट का 4296 करोड़ 62 लाख रुपये का अनुपूरक व्यय विवरण पेश किया गया . इसके बाद शोक प्रकाश के दौरान दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन और पूर्व मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी.
इस सत्र के दौरान झारखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक, 2025, झारखंड कोचिंग सेंटर (नियंत्रण एवं विनियमन) विधेयक, 2025, झारखंड सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम (विशेष छूट) विधेयक, 2025 के पेश किया गया . बता दें कि पूर्व में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मानसून सत्र बुलाया गया था लेकिन 4 अगस्त को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन की वजह से कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई थी.
इन्हें भी पढ़ें.