ताज़ा-ख़बर

सड़क हादसे में युवती की मौत, अस्पताल ने रोका शव

रिपोर्ट: VBN News Desk1 घंटे पहलेझारखण्ड

स्कूटी से जा रही 25 वर्षीय युवती खुशी कुमारी को तेज रफ्तार पेट्रोल टैंकर ने रौंद दिया।

सड़क हादसे में युवती की मौत, अस्पताल ने रोका शव

पूर्वी सिंहभूम, । साकची स्थित सागर होटल के पास रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।

स्कूटी से जा रही 25 वर्षीय युवती खुशी कुमारी को तेज रफ्तार पेट्रोल टैंकर ने रौंद दिया।

गंभीर रूप से घायल युवती को आनन-फानन में टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात करीब 12 बजे उसकी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवती स्कूटी से सड़क पर टर्न ले रही थी। उसी समय वहां से एक पेट्रोल टैंकर गुजरा और सीधा उसे कुचलते हुए निकल गया। हादसे के बाद युवती को मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

मृतका के परिजनों का आरोप है कि टीएमएच प्रबंधन युवती का शव उन्हें सौंपने से इंकार कर रहा है। अस्पताल का कहना है कि पहले इलाज का पूरा खर्च जमा करना होगा, तभी शव परिजनों को दिया जाएगा।

इधर, पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। टैंकर की पहचान हो चुकी है, लेकिन वाहन मालिक मुआवजा देने से लगातार टालमटोल कर रहा है।

इन्हें भी पढ़ें.