टेंट कारोबारी से साइबर ठगी, बारकोड स्कैन कर उड़ाए 10,498 रुपये
पहली बार बारकोड स्कैन करने पर कारोबारी के खाते में 50 रुपये आए

पूर्वी सिंहभूम, ।पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा में साइबर अपराधियों ने एक बार फिर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। वीरग्राम निवासी टेंट हाउस कारोबारी तरुण दास को झांसा देकर अपराधियों ने उनके खाते से 10,498 रुपये निकाल लिए। रविवार शाम यह घटना घटी, जब कारोबारी को कार्यक्रम के बहाने बुलाकर ठगों ने बारकोड स्कैन करवाया।
तरुण दास के मुताबिक, खुद को विकास पटेल बताने वाले शख्स ने तरुण दास से संपर्क किया और बताया कि 15-16 सितंबर को राखा कॉपर स्थित सीआरपीएफ कैंप में टेंट लगाने का काम करना है। काम शुरू करने के नाम पर कारोबारी को मौके पर बुलाया गया। इसके बाद आरोपित ने उन्हें मोबाइल नंबर 9559076450 से कॉल कर एक बारकोड भेजा और कहा कि इसी से एडवांस भुगतान मिलेगा।
पहली बार बारकोड स्कैन करने पर कारोबारी के खाते में 50 रुपये आए, जिससे उन्हें भरोसा हो गया। लेकिन दूसरी बार स्कैन करते ही खाते से 10,498 रुपये उड़ गए। ठगी का अहसास होते ही तरुण दास ने आरोपित को दोबारा फोन किया, जिस पर अपराधियों ने धमकी देना शुरू कर दिया।
पीड़ित कारोबारी ने तुरंत जादूगोड़ा थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।